विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर, सामुदायिक चिकित्सा विभाग ने आम जनता के स्वास्थ्य शिक्षा के लिए 'नुक्कड़ नाटक' का आयोजन किया। इस नाटक के माध्यम से जीएमसीएच के इंटर्न्स ने बताया कि तंबाकू के सेवन से हर साल 80 लाख लोगों की मौत हो रही है और तंबाकू सेवन रोकथाम के विभिन्न तरीकों के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर जीएमसीएच की डीन, डॉ. संगीता गुप्ता ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। सामुदायिक चिकित्सा के प्रोफेसर और विभागाध्यक्ष, डॉ. मुकुल दीक्षित ने साझा किया कि इस वर्ष का विषय 'बच्चों को तंबाकू उद्योग के हस्तक्षेप से बचाना' है। इस मौके पर सामुदायिक चिकित्सा विभाग के डॉ. मेधा माथुर, डॉ. अंजना वर्मा, डॉ. ज्योति जैन, डॉ. अमित कुमार, डॉ. सुरेश चौधरी, डॉ. जितेंद्र हिरानी, डॉ. मोनिका, डॉ. विचित्र, डॉ. प्रखर और डॉ. मनीष उपस्थित थे।