गीतांजली डेंटल एण्ड रिसर्च इंस्टिटयुट उदयपुर*, द्वारा बाल दिवस एवं नेशनल पीडोडोंटिस्ट डे मनाया गया, इस अवसर पर गीतांजलि डेंटल एवं रिसर्च इंस्टिट्यूट के डीन *डॉ निखिल वर्मा* के निर्देशन अनुसार एवं विभागाध्यक्ष *डॉ अमीना अहमद* एवं *डॉ तरुण माली* की मौजूदगी में *जे.आर. गॉड्स चिल्ड्रन होम, देवाली, उदयपुर* में दंत चिकित्सा कैंप करवाया गया एवं इंटर्न, IV ईयर एवं III ईयर के विद्यार्थियों ने मुख एवं दंत संबंधित बीमारियों के बारे में जानकारी दी तथा फलों, पेस्ट्रीज, स्टेशनरी के सामानो का वितरण किया गया।