गीतांजली मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल, उदयपुर के परिसर में गीतांजली आइडल सीजन- 2 का आयोजन किया किया गया|

Read All Events

गीतांजली मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल, उदयपुर के परिसर में गीतांजली आइडल सीजन- 2 का आयोजन किया किया गया| कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य मेडिकल शिक्षा के साथ साथ विद्यार्थियों की आंतरिक प्रतिभा को निखारकर उन्हे सर्वांगीण विकास हेतु एक मंच देना हैं। गीतांजली आइडियल के अंतर्गत गीतांजली के एम.बी.बी.एस, डेंटल, फार्मेसी, फिजियोथेरेपी, नर्सिंग, टेक्निकल इंस्टिट्यूट विभाग, पसिफ़िक इंडस्ट्रीज, तान्ज़ के विद्यार्थियों एवं डॉक्टर्स, स्टाफ ने उत्साह के साथ भाग लिया| कार्यक्रम में कुल 75 प्रतिभागियों ने ऑडिशन दिए जिसमे से 21 प्रतिभागियों को फाइनल राउंड में अपने हुनर को दिखाने का मौका मिला|

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि व जज के रूप में बॉलीवुड के जाने माने मशहूर संगीतकार रविन्द्र उपाध्याय को आमंत्रित किया गया| अन्य जजों में गीतांजली हॉस्पिटल के ओर्थोपेडिक डिपार्टमेंट एचओडी डॉ. हरप्रीत सिंह रहे| कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में गीतांजली ग्रुप के वाइस प्रेसिडेंट श्री कपिल अग्रवाल व चीफ एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर श्री अंकित अग्रवाल, वाइस चांसलर डॉ. नरेन्द्र मोगरा, गीतांजली मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल के सीईओ श्री प्रतीम तम्बोली उपस्थित रहे| कार्यक्रम का संचालन मानव संसाधन विभाग के जीएम एचआर बी.पी. डॉ राजीव पंड्या के सानिध्य में किया गया|