गीतांजली कॉलेज एवं स्कूल ऑफ़ नर्सिंग में हिंदी दिवस का शुभारम्भ डॉ. संध्या घई, डीन, गीतांजली कॉलेज एवं स्कूल ऑफ़ नर्सिंग ने किया तथा हिंदी दिवस के इतिहास से अवगत कराया । साथ ही उन्होंने बताया की हिंदी भारत की मातृभाषा है, हिंदी से ही भारत की पहचान है जो दुनियाभर में बसे हिंदी भाषी लोगों द्वारा बोली जाती है और उनको एकजुट करती है। हिंदी के महत्व के विषय में प्रचार प्रसार तथा कार्यालयों, संस्थानों में हिंदी के उपयोग करने के लिए हर वर्ष 14 सितम्बर को हिंदी दिवस मनाया जाता है। इस अवसर पर हिंदी भाषा का उपयोग करते हुए पोस्टर एवं स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पोस्टर प्रतियोगिता में बी.एस.सी. नर्सिंग प्रथम वर्ष के छात्र मनीष कलाल एवं कल्पेश प्रजापत को प्रथम, ख़ुशी माली को द्वितीय पुरुस्कार से पुरुस्कृत किया गया तथा बी.एस.सी. नर्सिंग प्रथम वर्ष की छात्रा मनीषा डांगी एवं आँचल पटेल को तृतीय पुरुस्कार मिला। साथ ही जीएनएम तृतीय वर्ष के छात्र विकास आर्य और सुरेश कुमार को सांत्वना पुरुस्कार दिया गया।
स्लोगल प्रतियोगिता में बी.एस.सी. नर्सिंग प्रथम वर्ष के छात्र यशपाल सिंह एवं प्रवीण प्रजापत को प्रथम, राजवीर को द्वितीय और समीर खान को तृतीय पुरुस्कार से नवाजा गया।