School Health Campaign by Community Medicine Department of Geetanjali Medical College and Hospital

Read All Events

गीतांजली मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल ने केंद्रीय अकादमी स्कूल, हिरण मगरी में प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण मिशन के तहत स्कूल स्वास्थ्य जांच अभियान शुरू किया। अभियान का उद्देश्य 6 वर्ष से अधिक आयु के सभी स्कूली बच्चों को शामिल करना है। इस अभियान का उद्घाटन स्कूल की प्रिंसिपल, डॉ मुकुल दीक्षित, हेड कम्युनिटी मेडिसिन और श्रीमती भावना भटनागर ने किया| डॉ मेधा माथुर ने इंटर्न के सहयोग से स्वास्थ्य शिविर का समन्वयन किया। इस अवसर पर डॉ हेमलता मित्तल, डॉ अंजना वर्मा, डॉ ज्योति जैन, डॉ जिग्नासा पटानी, डॉ जितेंद्र उपस्थित थे।