डॉ. संध्या घाई, डीन, गीतांजलि कॉलेज एंड स्कूल ऑफ़ नर्सिंग की पहल व मार्गदर्शन में गीतांजलि स्कूल ऑफ नर्सिंग, गीतांजलि विश्वविद्यालय के जी. एन. एम. तृतीय वर्ष के छात्र - छात्राओं ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय, अखरिया कविता में स्कूल स्वास्थ्य कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत व्यक्तिगत स्वच्छता, हाथ धोने की प्रक्रिया का प्रदर्शन, सभी बच्चों द्वारा हाथ धोने का अभ्यास, व्यक्तिगत स्वच्छता, स्वच्छ वातावरण, उचित पोषण और संचारी रोगों से बचाव के बारे में जागरूकता के लिए नारे प्रस्तुत किये। कार्यक्रम के अंत मे अल्पाहार के अंतर्गत बच्चों को कैले व बिस्किट्स वितरण किये गए। गीतांजलि स्कूल ऑफ़ नर्सिंग के प्राचार्य प्रोफ. दिनेश कुमार शर्मा की उपस्तिथि व् संस्था के सहायक प्रोफेसर देवनारायण सामरिया की उपस्तिथि के साथ जी. एन. एम. तृतीय वर्ष के छात्र - छात्राओं ने अपना अमूल्य योगदान दिया। इस अवसर पर राजकीय प्राथमिक विद्यालय, अखरिया कविता के हेड, श्री मति गरिमा चतुर्वेदी ने इस कार्यक्रम को स्कूल के बच्चो के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण बताते हुए, गीतांजलि स्कूल ऑफ़ नर्सिंग के प्रति इस कार्यक्रम को करने के लिए धन्यवाद अर्पित किया तथा भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम को स्कूल के बच्चो के हितलाभ के लिए इसी तरह आगे भी करते रहने का सुझाव दिया। डॉ. संध्या घाई, डीन, गीतांजलि कॉलेज एंड स्कूल ऑफ़ नर्सिंग सभी जी. एन. एम. तृतीय वर्ष के छात्र - छात्राओं को प्रशश्ति-पत्र देकर प्रेरित किया।