डॉ शूरवीर सिंह ट्रस्ट इंटर कॉलेज स्नातक क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 16.07.2022 को आरएनटी मेडिकल कॉलेज में किया गया। 16 राउंड के प्रश्नों में मुख्य क्विज़ प्रतियोगिता आयोजित की गई। गीतांजली मेडिकल कॉलेज से पूर्वी गांधी, आरएनटी के ऋषभ विजेता रहे| गीतांजली मेडिकल कॉलेज के विश्व मेहता और सोनल जैन ने प्रथम रनर-अप पुरस्कार जीता। वहीँ गीतांजली मेडिकल कॉलेज की सिमरन तेजवानी और जिज्ञासा दशोरा सेकेंड रनर-अप रही। विजेता टीमों को आरएनटी मेडिकल कॉलेज उदयपुर के गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में ट्रस्ट की ओर से 5000,3000,2000 रुपये के नकद पुरस्कार और प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया है।
इस अवसर पर गीतांजली मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के वाईस चांसलर डॉ एफ.एस. मेहता, डीन डॉ नरेन्द्र मोगरा व एडिशनल प्रिंसिपल डॉ मनजिंदर कौर ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं प्रेक्षित की, व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की|