गीतांजली डेन्टल एंव रिसर्च इंस्टिट्युट के चौथे दीक्षांत समारोह में 52 छात्र एंव छात्राओं को ड़िग्री प्रदान की गई। वर्षो की मेहनत का फल लेने के लिए गीतांजली कैंपस के छात्र एंव छात्राएं दीक्षांत समारोह में शामिल हुए व ड़िग्री प्राप्त की। इस समारोह में वर्ष 2017 के विद्यार्थियों द्धारा संकलित ईयर बुक का विमोचन भी किया गया।इस समारोह के दौरान मिस्टर अंकित जी अग्रवाल ( एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, गीतांजली ग्रुप) डॉ एफ एस मेहता (कुलपति गीतांजलि विश्वविद्यालय), डॉ निखिल वर्मा (डीन- xhrkatyh MsUVy ,ao fjlpZ bafLVV~;qV) एवं डॉ मनजिंदर कौर (एडिशनल डीन- गीतांजली मेडिकल कॉलेज) उपस्थित रहे।
वर्ष 2017 की छात्र हर्षिता शेखावत को बेस्ट आउटगोइंग स्टूडेंट का पुरस्कार प्रदान किया गया।