गीतांजली इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी में कौशल विकास पर कार्यशाला का आयोजन

Read All Events

गीतांजली इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी में शुक्रवार व शनिवार को फार्मा विधायर्थियो के कौशल विकास एवं फार्मास्यूटिकल इंडस्ट्री में रोज़गार की सम्भावनाएँ विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया। कार्यशाला में गीतांजली फार्मेसी के प्रिंसिपल डॉ महेंद्र सिंह राठौड़ ने पहले सत्र में विद्यार्थियों के आतंरिक कौशल के विकास पर ब्रेन रेप्रोग्रॅमिंग के बारे में विस्तार से चर्चा की। कार्यशाला के विभिन्न सत्रों में डॉ उदीचि कटारीया एवं डॉ अरविन्द सिंह पेमावत ने विद्यार्थियों को रोज़गारोन्मुखी प्रभावशाली बायोडाटा बनाने व् ग्रुप डिस्कशन गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। कार्यशाला के दूसरे दिन आयरिश अंतराष्ट्रीय कंपनी आइकॉन पीएलसी के क्लीनिकल रिसर्च के क्वालिटी डिपार्टमेंट के निदेशक मुकेश महात्मा जी ने विद्यार्थियों को क्लीनिकल रिसर्च क्षेत्र में अपार सम्भानावनाओ पर विस्तृत चर्चा की। गीतांजलि हॉस्पिटल के मुख्या कार्यकारी अधिकारी श्री प्रतीम तम्बोली ने फार्मा कॉर्पोरेट सेक्टर में आवश्यक कौशल विकास के बारे में विधार्यार्थियो से जानकारी साझा की। कार्यक्रम के मुख्या अतिथि प्रोफेसर एफ एस मेहता , कुलपति , गीतांजलि यूनिवर्सिटी ने अंतिम वर्ष के फार्मा विद्यार्थियों को उन्नत करियर के शुभकामनाए देते हुए कौशल विकास की महत्ता के बारे में अवगत कराया। गीतांजलि यूनिवर्सिटी एवं हॉस्पिटल के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर श्री अंकित जी अग्रवाल ने गीतांजलि फार्मेसी इंस्टिट्यूट के शिक्षको व् विद्यार्थियों को कार्यक्रम के सफल आयोजन पर शुभकामनाये प्रेषित की. कार्यक्रम का संचालन श्रीमती संतोष कितावत एवं हितेन्द्रपाल सोलंकी ने किया|