गीतांजलि कॉलेज एव स्कूल ऑफ़ नर्सिंग में आज दिनांक 10 अक्टूबर 2022 को विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष में रैली निकाली गई। इस अवसर पर डीन डॉ. विजया अजमेरा ने कार्यक्रम की शुरुआत इस वर्ष की थीम “Make Mental Health & Well Being for all a Global Priority” क़ो अनफोल्ड किया साथ ही झंडी दिखाकर रैली का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर डॉ० योगेश्वर पुरी गोस्वामी, प्राचार्य गीतांजली कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग, श्री दिनेश कुमार शर्मा, प्राचार्य गीतांजली स्कूल ऑफ़ नर्सिंग एवम् गीतंजली कोलेज एवम् स्कूल ओफ नर्सिंग के शिक्षकगण मौजुद रहे। इस रैली मे बी.एस.सी. नर्सिंग प्रथम, तृतीय वर्ष तथा जी.एन.एम. प्रथम द्वितिय व तृतीय वर्ष के छात्रों ने भाग लिया। रैली का संचालन श्री जयेश पाटीदार विभागाध्यक्ष मानसिक स्वास्थ्य नर्सिंग ने किया।